आगरा.07 अप्रैल। आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, निर्विघ्न, सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पी-1 तथा पी -2 का द्वितीय दिन का प्रशिक्षण आरबीएस, आगरा कॉलेज(विधि संकाय) तथा सेंट जॉन्स कालेज में दो पालियों में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी आगरा कॉलेज(विधि संकाय), जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी ने बताया कि प्रथम व द्वितीय पालियों में कुल 2100 पी-1 तथा पी – 2 अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें प्रथम पाली में 37 व द्वितीय पाली में 57 कुल 94 कार्मिक अनुपस्थित रहे।प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी आरबीएस, कालेज उप निदेशक, कृषि ने बताया कि प्रथम व द्वितीय पालियों में कुल 3300 पी-1 व पी – 2 अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें कुल 143 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी सेंट जॉन्स कालेज, जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि प्रथम व द्वितीय पालियों में कुल 1070 पी-1 व पी – 2 अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें प्रथम पाली में 32 व द्वितीय पाली में 26 कुल 58 कार्मिक अनुपस्थित रहे।आरबीएस, आगरा कॉलेज(विधि संकाय) तथा सेंट जॉन्स कालेज में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में उपस्थित सभी कार्मिकों को मतदान केन्द्र पर समस्त मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने, ईवीएम का संचालन आदि को अच्छी तरह समझने और यदि कोई बात नहीं समझ आ रही हो तो प्रशिक्षकों से स्पष्ट कर लेने तथा निर्वाचन की समस्त व्यवस्थाओं को पारदर्शिता व निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।