आगरा। हीट वेव को देखते हुए फील्ड में काम करने वाले निगम के सफाई कर्मियों को ओआरएस के पैकेट वितरित किये गये। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने यह जानकारी दी। बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले चरण में तीन हजार ओआरएस के पैकेट दिये गये हैं। इन्हें आज महानगर के सभी वार्डों में वितरित किया गया। षहर में तैनात सभी 25 खाद्व एवं सपफाई निरीक्षकों को ओरओरएस वितरित किये जाने की जिम्मेदारी दी गई है। अन्य वार्डों में भी ओरआरएस बांटने का काम किया जा रहा है।
