ब्लॉक स्तर पर बैंक सुविधा से रहित व्यक्तियों का बैंक अकाउन्ट खोलने हेतु विशेष कैंप लगाएंः केंद्रीय मंत्री

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा , 2 सितंबर।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री  एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज विशेष जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसका मुख्य उद्देश्य बैंक सुविधा रहित व्यक्तियों को बैंकिंग सुविधा से अच्छादित करना है। निर्देश दिए गए कि समस्त बैंक सभी ब्लॉक स्तर पर बैंक सुविधा से रहित व्यक्तियों का बैंक एकाउन्ट खोलने हेतु विशेष कैंप लगाएं तथा पात्र व्यक्तियों को बैंकिंग प्रक्रिया से जोडे़ं, जिससे कि उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभन्वित किया जा सके। ज्यादा से ज्यादा बैंक एकाउन्ट खोले जाएं एवं कोई भी दिव्यांग अथवा वृहद अथवा विधवा बैंकिंग सेवा से वंचित न रहे, ताकि उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में अन्य सरकारी सरकारी योजनाओं यथा- पीएमईजीपी, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्राम स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि योजना, एनआरएलएम एवं केसीसी मुद्रा योजना इत्यादि की समीक्षा की गई तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए गये।
बैठक में बताया गया कि जिले का सीडी अनुपात 66 प्रतिशत है, जो कि आरबीआई मानक 60 प्रतिशत से ज्यादा है। जनपद में जिला क्रेडिट योजना के अंतर्गत अब तक 53.75 प्रतिशत प्रगति हो चुकी है। बैंकों से आग्रह किया कि वह सरकार की सभी जन कल्याण योजना में बढ़ चढ़कर कर योगदान दें एवं सभी योजनाओं को सफल बनाएं। उन्होंने पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में रू0 436 व पीएम सुरक्षा बीमा योजना में रू0 20 का बीमा कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बैंक भी अपना सरकारी योजनाओं में योगदान दें। उन्होंने बैंकों को कहा कि वह मुद्रा योजना में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभान्वित करें और जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बहुत अच्छी योजना है एवं इसमें शिशु योजना के तहत कई छोटे-छोटे रोजगार स्थापित किया जा सकते हैं।
मंत्री जी ने कहा की ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आच्छादित किया जाए जिससे कि परिवार का भविष्य सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा जनकल्याण हेतु बैंकिंग से जुड़े सुझाव दिए गए, जिस पर मंत्री जी ने कहा कि उनको वह उचित पटल पर रखेंगे हाल ही में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों में आगरा जिले का प्रदेश में तीसरा स्थान आने पर सभी बैंकर्स को बधाई दी एवं उनसे आग्रह किया कि वह ज्यादा से ज्यादा छोटे-छोटे ऋण बांटे, जिससे गरीब लोगों का भला हो सके। सभी बैंकर्स का विशेष धन्यवाद ज्ञापन किया जो सेवा बैंकर्स द्वारा कोविड काल में दी गई एवं जनकल्याण योजनाओं को अच्छे से क्रियान्वित करने के लिए बधाई दी। अंत में एलडीएम अविनाश वी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं उपमहाप्रबंधक केनरा बैंक सुबोध मलिक द्वारा यह आश्वासन दिया कि सभी बैंक पूरी निष्ठा से अपना कार्य करेंगे एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित समय से पूर्व में ही प्राप्त कर लेंगे।इस अवसर पर जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल, सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुख एवं जिला समन्वयक, सुनीता सिंह एवं भाजपा शहर अध्यक्ष  भानू महाजन, दिगंबर सिंह धाकरे एवं गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *