आगरा, 10 मई। उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त कृषक भाइयों को अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में समस्त पात्र कृषकों के संतृप्तीकरण के उद्देश्य से वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन 22.05.2023 से दिनांक 10.06.2023 तक किया जा रहा है। उक्त अभियान का आयोजन ग्राम सभा में ही किया जायेगा, जिसमें कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग पोस्ट ऑफिस एवं जन सेवा केन्द्र के प्रतिनिधि उपस्थिति होगें। कृषक भाई जिनकी किसान सम्मान निधि किन्ही कारणों से अवरुद्ध है, आवश्यक अभिलेख (आधार कार्ड एंव खतौनी की छायाप्रति मो0नं0 के साथ) उक्त निर्धारित दिनांकों में अपने से सम्बन्धित ग्राम सभाओं पर आयोजित अभियान में आयें, ताकि कृषकगणों की जो भी समस्या होगी, का यथा सम्भव निस्तारण कर कृषक को किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया जा सके।