गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में 5 किमी क्रास-कन्द्री दौड़ का आयोजन

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 24 जनवरी। खेल निदेशालय, उ०प्र० एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 26 जनवरी, 2024 “गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में 05 कि०मी० क्रास-कन्द्री दौड प्रतियोगिता का आयोजन पुरूष एवं महिला वर्ग में कराया जायेगा। दौड प्रातः 7.30 बजे स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होकर सदर बाजार होते हुये नन्द चौराहा, आयुक्त निवास, होटल क्लार्कशीराज होते हुये लाल बहादुर शास्त्री चौराहे से मुडकर माल रोड पर चलकर अवंतीबाई चौराहे से मुडकर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मुख्य द्वार पर सम्पन्न होगी।

क्रस कंट्री दौड में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपना निःशुल्क पंजीकरण क्षेत्रीय खेल कार्यालय, एकलव्य स्टेडियम, आगरा में दिनांक 26 जनवरी, 2024 की प्रातः 6.00 बजे से करा सकते हैं। विजेता खिलाड़ियों को आर्कषक पुरस्कार दिये जायेंगे। यह जानकारी आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *