आगरा, 4 अप्रैल। प्रदेश में संविदा खेल प्रशिक्षकों की तैनाती का आदेश जारी हो गया है। यह आदेश पांच अप्रैल से प्रभावी माना जाएगा। जिसमें ज्यादातर पुराने प्रशिक्षकों को ही स्थान दिया गया है। आज जारी सूची के अनुसार हाकी कोच मो. खलील को पुनः नियुक्ति मिल गयी है। ताईक्वांडो में रघुनाथ सिंह, फुटबाल में योगेश वर्मा, वालीबाल में हेमंत भारद्वाज, जूडो में सागर उपाध्याय, बैडमिंटन में अनुज कपूर, एथलेटिक्स में कल्पना चौधरी, जिमनास्टिक में जावेद, बास्केटबाल में मनीष वर्मा , कुश्ती में पुष्पेंद्र सिंह, शूटिंग में हिमांशु मित्तल, तलवारबाजी में सुमन सिंह, और शशिप्रभा को भी नियुक्ति मिल गयी है। इस आशय के आदेश खेल निदेशक आर पी सिंह द्वारा जारी किये गये हैं।