आगरा, 3 मार्च। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में अटल आवासीय विद्यालयों के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी को कार्यदायी संस्था लो0नि0वि0 के अधिकारी ने अवगत कराया कि अटल आवासीय विद्यालय परियोजना का कार्य लगभग 88 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालयों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार विद्यालय परिसर में मानव संसाधन (महिला एवं पुरूष) छात्रावास, एकेडमिक ब्लॉक निर्माणाधीन है, जिस पर जिलाधिकारी ने सुरक्षा को दृष्टिगत् रखते हुए विद्यालय परिसर में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने, पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत विभाग, पी0ओ0नेडा तथा लो0नि0वि0, सिंचाई विभाग एवं जल निगम आदि के द्वारा कराये जा रहे कार्यों में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन, पी0डब्ल्यू0डी0 के नरेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।