—अवर अभियंता को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस
—– ग्वालियर रोड पर नगर निगम द्वारा बनवाया जा रहा है एंट्री गेट
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न करने की नीति पर एक्शन लेते हुए एक और कड़ा कदम उठाया है। ग्वालियर रोड पर बनाए जा रहे एंट्री गेट में खामियां पाए जाने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली फर्म अदिति रिद्धि इंफ्राटेक को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। साथ ही दोषपूर्ण निर्माण को ध्वस्त कर दोबारा उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उधान अभियंता मुकेश कुमार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
नगर निगम के उद्यान विभाग द्वारा ग्वालियर रोड पर सौंदर्यीकरण योजना के तहत मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जा रहा था। इस कार्य के लिए अदिति रिद्धि इंफ्राटेक को ठेका दिया गया था। विगत दिनों नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें गेट निर्माण में कई गंभीर तकनीकी खामियां और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में स्पष्ट गिरावट पाई गई।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को फर्म के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश देते हुए निर्माण कार्य को पूरी तरह से ध्वस्त करने का आदेश दिया। इसके बाद नगर निगम की उधान विभाग की टीम द्वारा निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने साफ शब्दों में कहा है कि “शहर में किसी भी प्रकार के विकास कार्य में लापरवाही या घटिया सामग्री का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी लापरवाही से न केवल नगर निगम की साख प्रभावित होती है, बल्कि जनता के पैसों की भी बर्बादी होती है।”