आगरा, 18 फरवरी। केंद्र सरकार ने आगामी 30 अप्रैल को आगरा, इलाहाबाद, अयोध्या समेत छावनी परिषद समेत अन्य छावनी परिषदों के चुनाव कराने के लिए गजट जारी कर दिया है। अप्रैल में चुनाव कराने के निर्णय का कृष्ण कुमार गोयल क्षेत्रीय सह संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा ब्रज क्षेत्र उत्तर प्रदेश , राजू लाला आदि ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि हम इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हैं कि छावनी परिषद में जनता की आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधि के होने से जनता को राहत मिलेगी।