कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय बंद करने की सरकार की योजना का विरोध

Press Release उत्तर प्रदेश

भदोही, 30 जून ।  विद्यालय युग्मन के संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई डीघ की एक आवश्यक बैठक प्राथमिक विद्यालय कोइरौना प्रथम के सभागार में ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सभी अध्यापक व जन सामान्य द्वारा सरकार की कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बंद करने की योजना का एक सुर में विरोध दर्ज कराया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा कि विद्यालयों के विलय होने से शिक्षा पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। जहां स्कूल चलो अभियान ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षा सबका अधिकार का नारा देने वाली सरकार छात्र संख्या कम होने का बहाना बनाकर विद्यालयों को बंद करने जैसी शिक्षा विरोधी नीति अपना रही है।
प्राथमिक शिक्षा सभी बच्चों का मौलिक अधिकार है। सरकार को प्रत्येक स्थिति में इसकी रक्षा करनी चाहिए ना कि उसे बंद करनी चाहिए, गांव का विद्यालय केवल बच्चों की शिक्षा का केंद्र नहीं होता बल्कि वह पूरे गांव की सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना का केंद्र होता है ।विद्यालयों का विलय नहीं गांव की आत्मा का विसर्जन किया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार के इस शिक्षा विरोधी नीति का पुरजोर विरोध करता है और आगे भी करता रहेगा, आवश्यक होने पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री सूर्य कांत,अरविंद उपाध्याय, नवनीत सिंह,धीरेन्द्र मिश्रा,महेश सिंह,शेर सिंह,प्रदीप वर्मा,धीरेन्द्र मिश्रा, रत्नेश दीक्षित,आदित्य सिंह,भारत सिंह,अंकित सिंह,विजयशंकर, ग्राम प्रधान व बड़ी संख्या में अभिभावक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *