
मैन ऑफ द मैच: शिवम् पाठक और मैन ऑफ द सीरीज: कौशल कुमार रहे
आगरा। 4th डी. आर. एम. कप अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में किया गया। जिसका फाइनल मैच आज खेला गया। जिसमें ऑपरेटिंग विभाग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लोको विभाग को 7 रन से हराकर ख़िताब अपने नाम किया। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए परिचालन विभाग ने निर्धारित 20 ओवर में 17.02 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 108 रन बनाए। टीम की ओर से शिवम् पाठक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोको विभाग की टीम निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी और मैच 7 रन से हार गई। पुरस्कार – मैन ऑफ द मैच: शिवम् पाठक मैन ऑफ द सीरीज: कौशल कुमार 4th डीआरएम कप के समापन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विजेता और उप विजेता टीम के लिए पुरस्कार राशि की भी घोषणा की गई, जिसे उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा।

मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार टीम भावना, रणनीति और अनुशासन का परिचय दिया। खेल भावना से भरे इस आयोजन ने खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह का संचार किया। समापन अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) कुलदीप मीना ने परिचालन विभाग की टीम को 4th डीआरएम कप जीतने पर हार्दिक बधाई दी और खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा टीम भावना की सराहना की। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय में कुलदीप मीना ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हर्षिकेश मौर्या,खेलकूद अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ एंड एफ राजकुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर परिचालन पवन कुमार जयंत एवं मंडल के अन्य अधिकारी ,यूनियनों के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे ।
