आगरा, 31 दिसंबर। नगर निगम द्वारा फुटपाथों को घेरकर सामान बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को निगम प्रवर्तन दल ने पालीवाल पार्क में अभियान चला कर सामान बेचने वालों को हटवाया। एक व्यक्ति ने तो यहां पर मेजकुर्सी डालकर ही आधर और प्लास्टिक कार्ड बनाने की दुकान खोल ली थी। सभी दुकानदारों को प्रवर्तन दल ने चेतावनी दी है कि यदि फिर से यहां पर सामान रखकर अतिक्रमण किया गया तो सामान को जब्त कर लिया जाएगा।
नगर निगम की टीम सुबह ही पालीवाल पार्क में जब पहुंची तो बड़ी संख्या में नारियल, गरम कपड़े, फल और मेवा बेचने वालों ने सड़क के दोनों ओर अपनी दुकनें सजा ली थीं। एक व्यक्ति ने तो मेजकुर्सी रखकर आधार के अलावा अन्य प्रकार के कार्ड बनाने का काम शुरु कर दिया था। बैटरी के माध्यम से वह अपनी मशीन को चला रहा था। प्रवर्तन दल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी को वहां से चेतावनी देकर हटा दिया। इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।