नगर निगम ने तैयार किया 9 लाख का प्रस्ताव, जल्द होगी टेंडर प्रक्रिया शुरू, स्थानीय लोग सुबह-शाम कर सकेंगे व्यायाम
आगरा। शहरवासियों को स्वस्थ और फिट रहने की दिशा में नगर निगम एक और कदम उठाने जा रहा है। ईदगाह बस स्टैंड के पीछे स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में जल्द ही ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नगर निगम के निर्माण विभाग ने इसके लिए करीब 9 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे स्वीकृति के लिए भेजा गया है। प्रस्ताव मंजूर होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और आगामी कुछ हफ्तों में इसका कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।
अवर अभियंता कृष्ण गोपाल के अनुसार ओपन जिम में लोगों के लिए हिप ट्विस्टर, वाकर, साइक्लिंग और स्लाइडर झूले जैसे आधुनिक व्यायाम उपकरण लगाए जाएंगे, ताकि पार्क में आने वाले लोग सुबह-शाम व्यायाम का आनंद उठा सकें। इस पहल से स्थानीय निवासियों को फिटनेस के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिलेगा।
उनका कहना है कि पार्क में ओपन जिम लगने से क्षेत्र के युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक सभी को लाभ होगा। अब उन्हें व्यायाम के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और वे नियमित रूप से फिटनेस गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का इस संबंध में कहना है कि “शहर के प्रत्येक जोन में पार्कों को सक्रिय और उपयोगी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ईदगाह क्षेत्र के अंबेडकर पार्क में ओपन जिम लगाने का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। यह पहल लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पार्कों की उपयोगिता को भी बढ़ाएगी।”
