ईदगाह पुल के क्षतिग्रस्त होने का एक तरफ का बैरीकेड हटा

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। ईदगाह बस अड्डे से खेरिया हवाई अड्डे की ओर आने वाला पुल कमजोर हो गया है। इस पर भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए जो बैरीकेड लगाये गये हैं। उनमें से एक तरफ का बैरीकेड हट गया है। जिसके कारण गलती से भारी वाहन ईदगाह की ओर से सराय ख्वाजा की तरफ चले जाते हैं। दूसरा बैरीकेड लगा हुआ है । इसलिए उन्हें उसी क्षतिग्रस्त पुल से वापस लौटना पड़ता है। जिसके कारण पुल पर जाम तो लगता ही है। साथ ही क्षतिग्रस्त पर पुल पर अनावश्यक भारी वहन पहुंच जाते हैं। जबकि इन्हीं वाहनों का आवागमन रोकने के लिए ये बैरीकेड लगाये गये हैं।

एक तरफ का बैरीकेड काफी समय से टूटा पड़ा है। लेकिन विभागीय अधिकारियों का इस ओर ध्यान ही नहीं जा रही है। जिससे दुर्घटना की भी डर लगा रहता है। वैसे भी हवाई अड्डे से शहर में प्रवेश करने के लिए यही एकमात्र पुल है। अगर यह और अधिक प्रभावित हो गया तो क्षेत्रीय जनता के लिये तो भारी मुसीबत हो जाएगी। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द ही इस बैरीकेड को लगाया जाए। जिससे जाम की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि पुल कमजोर होने की चेतावनी वाला बोर्ड जरूर वहां लगा हुआ है। हालांकि वाहन चालक जो तेजी से पुल पर चढ़जाते हैं, वे इस बोर्ड को देख नहीं पाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *