आगरा-19.09.2025/ सहायक निदेशक (सेवायोजन) श्री चन्द्रचूड़ दुबे ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा एवं श्रीमती श्रीदेवी आवासीय विद्यापीठ, बमनपुरा, जैंगारा, किरावली, आगरा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क वृहद रोजगार मेले का आयोजन श्रीमती श्रीदेवी आवासीय विद्यापीठ, बमनपुरा, जैंगारा, किरावली, आगरा के परिसर में दिनांक-24 सितम्बर, 2025 को पूर्वान्ह 10 बजे से किया जायेगा। इस वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों/कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार/परीक्षा के माध्यम से तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों हेतु चयन की कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले की रिक्तियों का विवरण सेवायोजन विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in (रोजगार संगम डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन) पर उपलब्ध है।