आगरा- 18 नवंबर। सहायक निदेशक सेवायोजन ने अवगत कराया है कि शासन / विभाग के निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा तथा राजकीय आई0टी0आई0 बल्केश्वर आगरा के संयुक्त तत्वावधान में 21 नवंबर को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बल्केश्वर, आगरा परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा 300 से अधिक रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) की रोजगार मेला आई0डी0-8518 अथवा एन०सी०एस० पोर्टल ( ncs.gov.in) पर अपना ऑनलाइन आवेदन दिनांक 21-11-2023 तक कर प्रतिभाग कर सकते हैं।