एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, साई का तकिया, एम0जी0 रोड पर, 08 फरवरी को

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा-05 फरवरी।  सहायक निदेशक (सेवायोजन)  चन्द्रचूड़ दुबे ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा द्वारा  08 फरवरी को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, साई का तकिया, एम०जी० रोड, आगरा में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों/ कम्पनियों द्वारा 300 से अधिक रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल (सेवायोजनडाटयूपीडाटएनआईसीडाटइन) की रोजगार मेला आई०डी०- 9669 अथवा एन०सी०एस० पोर्टल (एनसीएसडाटजीओवीडाटइन) पर अपना ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08-02-2024 तक करने के उपरान्त सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित प्रतिभाग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *