सेंट जॉन्स कॉलेज प्रांगण में मतदाता शपथ के साथ युवा मतदाताओं को एपिक कार्ड का होगा वितरण, मुख्य चुनाव आयुक्त के ऑडियो संदेश के साथ नुक्कड़ नाटक तथा बीएलओ, सुपरवाइजर आदि चुनाव कार्यों में योगदान देने वाले होंगे सम्मानित
रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर्स/ बैनर्स की प्रदर्शनी, ईवीएम प्रदर्शन केंद्र तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
आगरा.23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर 25 जनवरी को सेंट जॉन्स कॉलेज,एमजी रोड के प्रांगण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसानुसार आगामी 25 जनवरी 2024 को ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ थीम पर जनपद में में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता,मतदाता हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर्स/ बैनर्स की प्रदर्शनी, ईवीएम प्रदर्शन केंद्र तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।मतदाता शपथ के साथ युवा मतदाताओं को एपिक कार्ड का वितरण होगा, मुख्य चुनाव आयुक्त का ऑडियो संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का मंचन तथा बीएलओ, सुपरवाइजर सहित चुनाव कार्यों में योगदान देने वाले कार्मिकों, कार्यकर्ताओं, संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।
25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के मतदाताओं द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण चुनाव, निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी शपथ ली जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन जिला के विद्यालयों, महाविद्यालयों व शैक्षिक संस्थानों में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ विषय पर विभिन्न गतिविधियां जैसे-निबंध, वाद-विवाद, प्रतियोगिता, ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता घोषित किया गया है। यह दिन हर साल 25 जनवरी को मतदान केंद्र के स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा क्षेत्र, जिला और राज्य स्तर तक पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में मतदाता के रूप में शामिल करवाने के लिए जनसाधारण के बीच जागरूकता फैलाना है। गैर-सरकारी एजेंसियों के सहयोग से स्कूली और कॉलेज छात्रों द्वारा खंड, जिला और राज्य स्तर पर रंगोली बनाने, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिताओं, रैलियां, नुक्कड़ नाटक आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देना भी है।