जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी तथा विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने खेरागढ़ के गांव विधौली में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण
अतिवृष्टि व जलभराव से खरीफ की फसल में हुई क्षति का जल्द से जल्द ड्रोन सर्वेक्षण कर फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाये जाने हेतु क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर ही किया आदेशित, तथा सर्वे रिपोर्ट तथा प्रभावितों के नाम,की सूची को पंचायत भवन पर भी चस्पा कर सार्वजनिक किये जाने के दिए निर्देश
सीएचसी जगनेर का आकस्मिक निरीक्षण कर दिए निर्देश
आगरा.11.09.2025.आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी तथा विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने खेरागढ़ के गांव विधौली में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा गांव विधौली में जल भराव से डूबकर हुई 12 वर्षीय बच्चे की दुखद मृत्यु पर ,गरीब परिवार से मिलकर सांत्वना दी तथा,मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से अतिशीघ्र 04 लाख रुपए प्रदान किए जाने के निर्देश दिए।
ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत विधौली -जगनेर सड़क मार्ग पर अत्यधिक बरसात तथा राजस्थान से पानी छोड़े जाने के कारण मुख्य सड़क का लगभग 2 किमी मार्ग जमीन की सतह से नीचा होने से सड़क मार्ग पर 04 से 05 फीट जलभराव था, दिनांक 08.09.2025. को गांव के ही 12 वर्षीय शिवम पुत्र मुरारी की करीब 03 बजे नरी बाली पुलिया के पास पानी में डूबकर दुखद मृत्यु हो गई।
जिलाधिकारी महोदय ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 04- लाख रुपए की अति शीघ्र आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए, उपजिला मजिस्ट्रेट खेरागढ़ ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता का बैंक खाता खुलवाया गया है कल सभी कागजी कार्यवाही कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 04- लाख रुपए का चैक प्रदान कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी व मा. विधायक के समक्ष विधौली के ग्रामीण जनों ने
ग्राम विधौली जगनेर से जगनेर को जाने वाली पक्की सड़क जिसका निर्माण मंडी समिति द्वारा किया गया था,लम्बाई लगभग 2 किमी जमीन के स्तर से नीचे होने के कारण जलभराव हुआ जिससे बच्चे की दुखद मृत्यु हुई को ऊँचा उठाकर पुनः मंडी समिति से न कार्य करा कर पीडब्ल्यूडी से कराये जाने का प्रस्ताव ग्रामवासियों द्वारा दिया गया, जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सड़क को ऊंची उठाकर निर्माण करवाये जाने का आश्वासन दिया गया। ग्राम विधौली जगनेर के पानी की निकासी हेतु विधौली जगनेर की (बोरी बन्धी पर नवीन पुलिया निमार्ण (मोरी) करवाये जाने की मांग पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को तकनीकी सर्वे व एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्राम विधौली जगनेर में अतिवृष्टि से खरीफ की फसल में हुई क्षति का जल्द से जल्द ड्रोन सर्वेक्षण कर फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाये जाने हेतु क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर ही आदेशित किया गया तथा लाभार्थियों की सूची को पंचायत भवन पर भी चस्पा करने सार्वजनिक किये जाने के निर्देश दिए। गांव बालों ने बिज़ली की लाइन को नियमानुसार गलियों से हटाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी सीएचसी जगनेर पहुंचे तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, तथा जरूरी निर्देश दिए।