आगरा कैंट स्टेशन पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन व स्काउट एंड गाइड द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

Press Release दिल्ली/ NCR

आगरा, 14 मई। आज  स्काउट एंड गाइड द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर रैली का आयोजन किया गया । आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना हर देशवासी कर रहा है। मंडल कार्यालय आगरा से अटल चौक होते हुए आगरा कैंट स्टेशन तक स्काउट गाइड द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित रैली निकाली गई, जिसमें भारत माता की जय और जय जवान के उद्घोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारतीय सेना द्वारा देश की रक्षा हेतु अदम्य साहस का परिचय देते हुये देश की सीमाओं की रक्षा अत्यन्त वीरता के साथ की जा रही है। इसके उपरांत आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, बलिदान और सम्मान को समर्पित था, जिसने दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ी।
नाटक की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि से हुई, जिसमें देश के वीर सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हमारी सेना केवल सरहदों की रक्षा ही नहीं करती, बल्कि हर भारतीय की रक्षा में अपनी जान की बाज़ी लगाकर ‘सिंदूर’ की असली कीमत समझाती है।
नाटक के माध्यम से सभी यात्रियों एवं कर्मचारियों से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा सदैव देश के जवानों के सम्मान और बलिदान को स्मरण रखें।सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित यात्रियों ने नाटक की सराहना करते हुए इसे अत्यंत प्रेरणादायक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *