आगरा, 13 जनवरी। सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार के विरुद्ध विकास भवन पर किसानों का धरना 24 वें दिन जारी रहा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर का 22 वें दिन से आमरण अनशन जारी रहा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर के स्वास्थ्य में सुधार नहीं है,लेकिन 18 दिन से जल त्याग चुके किसान नेता को जिला अस्पताल में सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान व जिला अस्पताल के डाक्टरों ने अनुरोध पर आज जल ग्रहण करा दिया है । हालांकि उनका अनशन जारी रहेगा।
वही जिला अस्पताल में भर्ती किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, जिला अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि 21 सहकारी समितियों के गोदामों निर्माण में 4 करोड़ 12 लाख रुपये के घोटाले की जाँच का खुलासा किया जाये। आलू विकास समिति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बघेल ने कहा कि इतने दिन धरना देने के बावजूद किसानों की मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। जो कि ठीक नहीं है।
विकास भवन धरने में मुख्य विरजेश दीक्षित, राजेंद्र सिंह त्यागी , रामेश्वर तोमर,छीतरिया,दाताराम लोधी सत्यवीर सिंह चाहर, महताप चाहर,रामू चौधरी, नागेंद्र फ़ौजी, विशम्बर सिंह, विनोद फौजदार, लाखन सिंह,महेश फौजदार,दीपू चाहर,भरत कुशवाह, पप्पू कोली,ओमप्रकाश बघेल, वीरेंद्र चाहर, लीलाधर, चक्खन लाल आदि किसान मौजूद रहे।
