महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शपथ,श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

आगरा। भारतीय रेलवे द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में आगरा मंडल में मण्डल रेल प्रबंधक गगन गोयल के निर्देशन में आगरा मण्डल में यह स्वच्छता अभियान 17 सितंबर, 2025 से 2 अक्तूबर, 2025 तक चलाया गया था। स्वच्छता पखवाड़े में आज 02 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के अवसर पर आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री गगन गोयल, की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वच्छता पखवाडा आगरा मंडल में दिनांक 02.10.2025 से 15.10.2025 तक मनाया जाएगा,इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आगरा छावनी के प्रांगण में सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी| स्वच्छता की शपथ जिसके अनुसार ” स्वच्छता ही सेवा” पर जोर दिया गया I मंडल में इसके साथ ही आगरा रेल मंडल के सभी डिपो, कार्यालयों एवं स्टेशनो पर स्वच्छता शपथ ली गयी | इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स आगरा मंडल द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे मंडल रेल प्रबंधक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया| यह स्वच्छता जागरूकता रैली मंडल रेलवे प्रबंधक कार्यालय आगरा से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुयी, जिसमें स्काउट्स एवं गाइड्स के साथ साथ मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया| मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल व अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर श्रम दान किया गया ,आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से स्वच्छता को बढ़ाने तथा गन्दगी को हटाने को बढे रोचक ढंग से रेलवे के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किया गयाI इसी क्रम में मथुरा में स्वच्छता से संबंधित विषयगत चित्र बनाए गए ,रेलवे स्टेशनो, ट्रेनों में स्वच्छता शपथ और स्वच्छता के पंपलेट बांटे गए |
इस अभियान के अंतर्गत रेल उपयोगकर्ताओ को स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टीकर एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा साफ़-सफाई के साथ स्वच्छता के बारे भी बताया | विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आगरा मंडल के सभी स्टेशनों पर अधिकारी नामित किये गये है, जिनकी निगरानी में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है|
विशेष अभियान 5.0 के तहत अमृत भारत स्टेशनों सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर अमृत संवाद का आयोजन किया जाएगा विशेष अभियान 5.0 का उद्देश्य कबाड़ निपटान से राजस्व अर्जित करना, ई-कचरा प्रबंधन, स्थान का अधिकतम उपयोग, लंबित संदर्भों और जन शिकायतों का समय पर निपटान, ई-फाइल समीक्षा और स्वच्छता अभियानों पर ध्यान केंद्रित करना है।आगरा मंडल के अमृत भारत स्टेशनों सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर अमृत संवाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अपशिष्ट से धन और जन जागरूकता बढ़ाने हेतु नागरिक-केंद्रित पहलों पर ज़ोर दिया जाएगा। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ अन्य शाखा अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *