आगरा , 24 जनवरी। आज उत्तर प्रदेश के 75 वें स्थापना दिवस को सूर सदन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राम आएंगे गीत पर मुरारीलाल गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित दर्शकों द्वारा सराहा गया। मुरारीलाल इंटर कालेज की छात्राओं का निर्देशन श्रीमती रेनूदत्ता, श्रीमती अर्चना राणा, श्रीमती संध्या कटियार ने दिया।
तमाम जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की उपस्थिति में हुए इससमारोह में तुलसी देवी गर्ल्स इ.कॉ. की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की तथा स्वागत गीत चंद्रा बालिका विद्यापीठ के बच्चों ने प्रस्तुत किया। रामस्वरूप सिंघल स्कूल के बच्चों ने देशभक्तिपूर्ण गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर , राज्यसभा सदस्य नवीन जैन , जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया ,विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल , डॉ.धर्मपाल , चौधरी बाबूलाल ,डॉक्टर जी एस धर्मेंश , छोटेलाल वर्मा तथा श्रीमती निर्मला दीक्षित , मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह , जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह आदि उपस्थित थे।