आगरा, 21 जुलाई। सावन माह के प्रथम सोमवार 22 जुलाई को सुबह 11.00 बजे भारतीय सिंधु सभा महानगर आगरा के पदाधिकारियों द्वारा शाहगंज स्थित स्वामी लालशाह जी महाराज द्वारा स्थापित श्री कृष्ण गौशाला में गायों को हरा चारा व केले खिलाने का पुण्य कार्य किया जाएगा। इस दौरान सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी आदि पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने दी।