शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद के 800 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Press Release उत्तर प्रदेश

 जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी  तथा सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह ने सूर सदन में शिक्षकोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

 

आगरा.04.09.2025.आज जिलाधिकारी  अरविंद मल्लप्पा बंगारी  तथा सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह की उपस्थिति में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकोत्सव कार्यक्रम में जनपद के 800 शिक्षकों को प्रशंसनीय अच्छे कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा बटन दबाकर निपुन चैट वोट ऐप का शुभारंभ सूरसदन प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के 800 शिक्षकों को शिक्षा व पठन पाठन हेतु सकारात्मक वातावरण तैयार करने, शैक्षिक एक्टिविटी,आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं का नामांकन बढ़ाने, विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं को बढ़ावा देने, स्कूल भवनों का संरक्षण आदि प्रशंसनीय व शिक्षा हेतु अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बटन दबाकर निपुण चैट वोट ऐप का शुभारंभ किया इस ऐप के माध्यम से शिक्षकों को शिक्षण कार्य में विभिन्न शिक्षा की तकनीकी विधि प्रदान की गई हैं जिसमें एनिमेटेड वीडियो, विभिन्न विषयों की शिक्षण विधि, शैक्षिक सामग्री, ई-कंटेंट, वीडियो स्क्रिप्ट आदि हैं जिससे सरल, सुलभ तकनीकी के माध्यम से शिक्षण किया जा सकता है तथा बच्चों को शिक्षा अधिगम में निपुण किया जा सकता है।
उपस्थिति शिक्षकों संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कल शिक्षक दिवस है,भारतीय संस्कृति में गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः कहा गया है,गुरु और शिक्षक को ईश्वर तुल्य बताया है, देश के राष्ट्रपति रहे डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है,यह हमारे गुरुओं को समर्पित है, जिन्होंने हमें शिक्षा दी और जीवन में मार्गदर्शन दिया है,अपने शिक्षकों को हम सभी जिंदगीभर याद रखते हैं,जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आप को आने वाली पीढ़ी को शिक्षा व भविष्य की दिशा देनी है, आपकी दी गई शिक्षा से भविष्य के ब्यूरोक्रेट, खिलाड़ी, इंजीनियर, वैज्ञानिक,राजनेता तैयार होंगे।आप सभी समाज और राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण हैं,उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में शिक्षा का उन्नयन हुआ है, सरकार प्रशासन और आप सभी के सहयोग से शिक्षा का मजबूत ढांचा व सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। हम देखते हैं आज के अधिकांश सफल लोग सरकारी विद्यालयों से ही शिक्षा प्राप्त कर कुशलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं, आप बदलाव के वाहक बनें, बच्चों में आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करें, आप अपने कार्य क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देकर देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
सीडीओ ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माता-पिता हमें जीवन देते हैं, परंतु जीवन को सही दिशा देने का कार्य शिक्षक करते हैं। वे न केवल हमें पुस्तकों का ज्ञान प्रदान करते हैं बल्कि अच्छे संस्कार, अनुशासन और चरित्र निर्माण की शिक्षा भी देते हैं। सच्चे अर्थों में हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरें और समाज में सकारात्मक योगदान दें। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को हर संभव प्रयास करें कि वह अपना पूरा कार्य जो है सत्य निष्ठा से करेंगे, कोई भी अगर दिक्कत हो तो जिलाधिकारी महोदय और हम आपके साथ खड़े हुए हैं हमारी जो जिम्मेदारी है वह हम समझे और हर संभव प्रयास करें चाहे कितनी भी चुनौतियों का सामना करना पड़े।

कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गोंड, नगर शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार,डॉ.इंद्र प्रकाश सोलंकी सभी बीईओ सहित सम्मानित शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *