आगरा, 22 जनवरी। किसान नेता श्याम सिंह चाहर का अनशन 35 वें दिन समाप्त हो गया। सिटी मैजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान और केबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य के प्रतिनिधि पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशपाल राणा ने जूस पिलाकर अनशन सम्पन्न कराया। सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से सहयोग का वायदा किया।किसान मजदूर नेता दिलीप सिंह ने आगरा के किसानों की जीत बताई। दोषियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। थाना नाई की मंडी में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
सपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, जिला महामंत्री चौ. सुरेंद्र सिंह, ममता टपलू, कुसुम यादव ,असलम वारसी, महा सचिव नीतिकोहली ने किसान नेताओं की मांग को जायज बताया । घोटाले करने वाले अधिकारियों की संपत्ति को सरकारी घोषित करने की मांग की । केबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने किसान नेता श्याम सिंह चाहर और उनकी टीम को बधाई दी। गोदाम घोटाले करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मामले को मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के सामने रखने का वायदा किया।
फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने फोन पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर को बधाई दी । विधायक फतेह पुर सीकरी चौ. बाबूलाल ने कहा कि वे सहकारिता मंत्री को अवगत कराएंगे। विकास भवन पर मौजूद सुरेंद्र सिंह, बबलू ,अशोक कुमार, अमर सिंह, सलीम खान ,शकीरा, चाकन लाल, जितेंद्र सिंह, भारत सिंह, कुलदीप, जितेंद्र सिंह रावत, पूरन सिंह ,मनोज कुमार, प्रदीप शर्मा ,जितेंद्र सिंह तोमर, दाताराम राजपूत, वीरेंद्र सिंह, संतोष कुमार, लोकेश कुमार, महावीर सिंह, रवि कुमार, पप्पू सिंह ,नानक चंद, नरेश कुमार ,अजय, चाहर, वरुण कुमार गौतम, मेहताब सिंह ,रणवीर सिंह ,राहुल छोकर ,देवी सिंह ,विनोद शुक्ला, रामगोपाल शर्मा, नरेंद्र चाहर ,कर्म वीर, शाहरुख खान ,रणबीर, रमेश कुमार ,गोपाल कुशवाहा ,भरत कुशवाह ,अनीता चाहर,वरुण कुमार गौतम ,मेहताब सिंह, लक्ष्मी नारायण बघेल, प्रमोद त्यागी ,रामवीर त्यागी ,यशपाल चौहान, वीरेंद्र सिंह इंदौलिया, अवधेश सोलंकी, विनोद कुमार, महेश कुमार, लाखन सिंह, विशंभर सिंह, रामू चौधरी, प्रमोद मित्तल ,देव प्रकाश, वीरेंद्र सिंह, रणवीर जाटव ,अंकित जाटव सहित सैकड़ो की संख्या में मौजूद थे।