किसान दिवस में किसानों ने नहरों में पानी, यूरिया खाद की कालाबाजारी और बाजरा खरीद में भ्रष्टाचार के लगाये आरोप 

Press Release उत्तर प्रदेश

 

आगरा। विकास भवन में आज हुए किसान दिवस में अधिकारियों और किसान नेताओं के बीच तड़का भड़की हो गयी। किसी ने नहरों में पानी न छोड़ने की शिकायत की तो किसी ने यूरिया न मिलने की तो किसी ने बाजरा खरीद केंद्र पर अनियमितता की शिकायत की। इसी को लेकर किसान नेताओं और अधिकारियों के बीच बहस होती रही।  किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर नहरें सूखी पड़ी हैं। अधिशासी अभियंता पर किसानों के हिस्से का पानी बेचने का आरोप उन्होंने लगाया।

किसान नेता लाखन सिंह त्यागी ने आरोप लगाते हुए कहा कि समितियों पर यूरिया खाद 270 से लेकर 350  रुपये में बेचने का आरोप लगाया है। किसान नेता मुकेश पाठक ने आरोप लगाया कि किसान यूरिया लेने के लिये परेशान हैं। किसान कल्लू यादव ने कहा किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं। रात का चौकीदार बना दिया है। रात को अपनी फसल आवारा पशुओं से बचाने को रात भर जागते हैं। उनको परिवार का पालन करना मुश्किल हो गया है।

किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने कहा कि बाजरा खरीद केंदों पर स्थिति खराब  है। माफियाओं के इशारे  पर खरीद हो रही हैं । खरीद केंद्र प्रभारी का 200/प्रति कुंतल  कमीशन का खेल है। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा गौ शालाओं में गायों की हालत नाजुक है। आलू विकास समिति प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण बघेल ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग किसानों को  केवल 6/घंटे बिजली दे रहे हैं ।

मौके पर सी डी ओ श्रीमती प्रतिभा सिंह ,   उपनिदेशक कृषि मुकेश कुमार, ए आर विनय कुमार, नहर विभाग अधिशाषी अधिकारी नीरज कुमार के अलावा विद्युत,  उद्यान विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उधर किसान नेता श्याम सिंह चाहर, सुरेंद्र कुमार, शैलेंद्र सिंह ,सोमवीर, वीरेंद्र सिंह ,उदयवीर कुशवाह, सत्य प्रकाश सिंह चौहान ,साहब सिंह, कालू यादव, संतोष सिंह, प्रदीप शर्मा ,दाताराम, विनोद कुमार सिंह, लक्ष्मीनरायन बघेल सहित तमाम किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *