आगरा, 26 अप्रैल। पुलिस कमिश्नर डा0 प्रीतिन्दर सिंह एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा जीआईसी मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिसमें जनसभा के समय यातायात व्यवस्थाओं के सुगम संचालन के दृष्टिगत यातायात का डायवर्जन दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक किये जाने पर विचार विमर्श किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि रामनगर पुलिया चौराहा की तरफ से किसी भी प्रकार का भारी वाहन कोठी मीना बाजार मैदान की तरफ नहीं आ सकेगा। यह वाहन रामनगर पुलिया, मारूति स्टेट चौराहा से बोदला चौराहा एवं अन्य वैकल्पिक मार्गों से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। मारूति स्टेट चौराहा से किसी भी प्रकार का भारी वाहन कोठी मीना बाजार मैदान की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। साकेत चौराहा से कोठी मीना बाजार मैदान की तरफ रैली से सम्बन्धित वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रकार का वाहन कोठी मीना बाजार की ओर नहीं जाने दिया जायेगा, यह वाहन साकेत चौराहा से लोहामण्डी एवं सीओडी तिराहा, भोगीपुरा, रुई की मण्डी चौराहा एवं अन्य बैकल्पिक मार्गों से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। कोठी मीना बाजार गोल चक्कर (एसीपी लोहामण्डी कार्यालय चौराहा) से जी.आई.सी. ग्राउन्ड की ओर रैली से सम्बन्धित चार पहिया वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार का वाहन जी.आई.सी. ग्राउन्ड की ओर नहीं जाने देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। सुभाष पार्क तिराहा से पंचकुइया की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। डबल फाटक शाहगंज से रूई की मण्डी चौराहा की ओर दो पहिया वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन डबल फाटक से ईदगाह होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। शाहगंज चौराहा (संगीता चौराहा) से पंचकुइंया की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। स्पीडकलर लैब चौराहा शाहगंज से सोरों कटरा होकर पंचकुइंया की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर द्वारा पार्किंग व्यवस्था हेतु बताया गया कि भगवान टाकीज एवं क्लब चौराहा से एम.जी. रोड की ओर से रैली में आने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग पुलिस अस्पताल ग्राउन्ड एवं छोटे वाहनों की पार्किंग डी.आई. ओ.एस. ग्राउन्ड एवं सरस्वती विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसील रोड में करायी जायेगी। सिकन्दरा एवं बोदला एवं भरतपुर की ओर से रैली में सम्मिलित होने हेतु आने वाले बड़े वाहनों एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग कोठी मीनाबाजार मैदान मे करायी जायेगी। वी.आई.पी. वाहनों की पार्किंग जी.जी.आई.सी. कालेज के पीछे खाली मैदान कोठी मीना बाजार रोड साइड एवं अशोक नगर तिराहा के पास करायी जायेगी। पुलिस के अधीकारी/कर्मचारीगण के वाहनों की पार्किंग पंचकुइया चौराहा के पास अम्बेडकर भवन, अशोकनगर रोड साइड माथुर वैश्य धर्मशाला एवं वी.वी.आई.पी. गेट के सामने मण्डलीय मनोविज्ञान केन्द्र कार्यालय में पार्क कराये जायेंगे। चार पहिया वाहनों एवं दो पहिया वाहनों की सामान्य पार्किंग पंचकुइया से शाहगंज रोड पर जी.आई. सी ग्राउन्ड एवं राजकीय पुस्तकालय के ग्राउन्ड में करायी जायेगी। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि जनसभा के समय आवागमन हेतु कोई व्यवधान न हो तथा आम आदमी को ट्रैफिक सम्बन्धी कोई समस्या न हो, उक्त हेतु उपरोक्त व्यवस्था को कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए।मौके पर अपर पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी, डीसीपी सिटी विकास कुमार एवं शिवराम यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।