ओमान के उच्चायुक्त प्रो. केएस राना 27 दिसंबर को आगरा आएंगे

Press Release दिल्ली/ NCR

ओमान के उच्चायुक्त प्रो. केएस राना 27 को आगरा आएंगे   

 आगरा, 26 दिसंबर। ओमान के उच्चायुक्त प्रो.  केएस राना 27 दिसंबर को आगरा आ रहे हैं। प्रो. राना दिल्ली से चलकर साढ़े दस बजे फरीदाबाद स्थित मानव रचना यूनिवर्सिटी में पहुंचकर रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स में भाग लेंगे।

मानव रचना यूनिवर्सिटी से 11 बजे आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराह्न दो बजे डॊ. आंबेडकर विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे। यहां एक घंटे रुकने के बाद भरतपुर हाउस में अमर उजाला के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व प्रधान संपादक अशोक अग्रवाल के आवास पर जाएंगे। प्रो. राना सायं चार बजे फतेहाबाद रोड स्थित अपने आवास महाराना महल पर पहुंचेंगे। यहां एक घंटे तक रुककर स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। सायं पांच बजे आगरा से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *