एटा में वृद्धा की मारपीट कर हत्या

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

एटा (आगरा)। एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र में वृद्धा की कहासुनी होने के बाद मारपीट कर हत्या कर दी गई। मामला ग्राम बुरहनाबाद का है। यहां की निवासी 80 वर्षीय राजकुमारी की पड़ोसी श्यौराज सिंह से 30 मार्च को कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि इसके बाद श्यौराज सिंह और उसकी पत्नी गीता देवी तथा बेटी ने मारपीट कर राजकुमारी को घायल कर दिया था। हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ के अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार चला। बेटी सरिता ने पुलिस को बताया कि 15 अप्रैल को वह घायल मां को डाक्टर के कहने पर घर ले आईं थीं।सोमवार को मां ने घर पर ही दम तोड़ दिया। मिरहची के इंस्पेक्टर जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने बताया कि मारपीट के बाद घायल वृद्धा की बेटी सरिता की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट श्यौराज सिंह और उसकी पत्नी व बेटी समेत चार के खिलाफ दर्ज कर ली गई थी। मारपीट के इस मामले को गैर इरादतन हत्या की धारा में तरमीम कर लिया गया है।

कार की टक्कर से घायल बालिका की मौत
एटा(आगरा)। पिलुआ थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व कार की टक्कर से घायल हुई बालिका का आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। हादसे में भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी।पिलुआ के ग्राम सुन्ना निवासी सतेंद्र सिंह की आठ वर्षीय बेटी घायल सोम्या को मेडिकल कालेज से हालत खतरे में देखते हुए आगरा रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान रविवार शाम उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि सोम्या 10 वर्षीय भाई यश के साथ चौथामील से 14 अप्रैल को ट्यूशन पढ़कर पैदल घर जा रही थी। गांव के समीप सड़क पार करते समय कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद आरोपित चालक मौके से कार लेकर भाग गया था।

कासगंज की युवती की ट्रेन से गिरकर मौत
एटा(आगरा)।राजा का रामपुर थाना क्षेत्र में ट्रेन से गिरकर कासगंज जनपद की बेटी की मौत हो गई। वह घर से फर्रुखाबाद जा रहीं थीं। वह वहां नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रहीं थीं।कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के मुहल्ला नई बस्ती निवासी मुन्ने शाह की 30 वर्षीय बेटी रेशमा फर्रुखाबाद में किराए पर रहती थीं। वह वहां के शरद हास्पीटल में नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रहीं थीं। शनिवार को वह फर्रुखाबाद से घर आईं थीं। रविवार सुबह 8.45 बजे फर्रुखाबाद जाने के लिए सहावर स्थित रेलवे स्टेशन पहुंचीं। ट्रेन में सफर के दौरान ग्राम विजयपुर के समीप नीचे आ गिरीं।रविवार शाम कुछ ग्रामीण रेलवे ट्रेक की ओर गए तो मृत अवस्था में युवती को पड़ा देख दंग रह गए। उनके बैग में मिले मोबाइल पर हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने स्वजन को दी। जिस पर मृतका के पिता मुन्ने शाह तथा तहेरा भाई शमशाद अली व अन्य स्वजन मौके पर पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *