आगरा। “राजकीय कृषि फार्म हाउस सींगना आलू के बीज की बेकदरी” एवं अनियमितता की जांच करने के लिये निदेशालय द्वारा नियुक्त जांच अधिकारी बी० पी० राम, संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, बस्ती रविवार और सोमवार को आगरा में रहेंगे। इस आशय की जानकारी उन्होंने आज किसान नेता श्याम सिंह चाहर को दी है। इस संबंध में संयुक्त निदेशक को पहले भी आदेश मिले थे लेकिन वे जांच में आनाकानी कर रहे थे। इस पर निदेशक वी० बी० द्विवेदी ने उन्हें पुनः निर्देशित किया गया है। तब जाकर आज उन्होंने कहा है कि वे दो दिन आगरा में रुककर शिकायतकर्ताओं से भी मिलेंगे। इसके अलावा मौके पर जाकर तथ्य जांचेंगे। शिकायतकर्ताओं द्वारा जो अखबारों की कटिंग, पुराने फोटो आदि उपलब्ध कराये गये हैं। उन बिंदुओं को भी जांच में शामिल किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि सींगना मामले की जांच आगरा के दो अपर नगर मजिस्ट्रेट भी कर रहे हैं। अब लखनऊ स्तर से भी जांच करायी जा रही है। इस प्रकरण की जांच में संयुक्त निदेशक श्री राम इच्छुक नहीं थे। इस पर निदेशक ने कहा है कि प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए किसी अन्य अधिकारी को जांच हेतु नामित किया जाना उचित नहीं है। इसलिये समाचार पत्रों एवं शिकायती पत्र में उल्लिखित बिन्दुओं की जांच करते हुए अपनी तथ्यात्मक आख्या 10 दिवस के अन्दर निदेशक कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।जबकि पहले केआदेश में केवल तीन दिन का समय जांच के लिये दिया गया था।