आगरा, 20 दिसंबर। बिचपुरी में किसान दिवस हर माह के तीसरे बुधवार को मनाया जाता है। इस किसान दिवस में जिला प्रशासन के अधिकारी कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। ये कहना है किसान नेता श्याम सिंह चाहर का। उन्होंने कहा कि आज वे बिचपुरी पहुंचे । दोपहर 12 बजे तक कोई अधिकारी किसान दिवस में मौजूद नहीं था। 12.30 बजे जब किसान नेता पहुंच गये तब अधिकारी वहां पहुंचे। किसान नेता ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि 5 वर्ष मे 100 से अधिक किसानों को अनुदान के नाम पर ट्रैक्टर दिए हैं । वह कहां पर हैं। फर्जी किसान और फर्जी आधार कार्ड लगाकर खेल किया है और कृषि यंत्रों में खेल किया है ।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने उद्यान विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाए कि चार साल में 1000 से अधिक वोरिग कराये गये हैं। आगरा जनपद डार्क घोषित है । तब फिर बोरिंग कहां पर कराये गये। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन महामंत्री मंत्री रविंद सिंह ने नहर विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया। नहरों की सिल्ट सफाई के ठेकेदारों ने केवल घास निकाली । कुछ नहरों की आज तक कोई सफाई नही हुई ।जांच होनी चाहिए तो एसडीओ नहर के पंकज अग्रवाल ने कोई जवाब नही दिया। आलू समति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बघेल ने सीवीओ से मांग की कि आवारा पशु किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं । इन्हें पकड़कर गोशाला आदि में भेजा जाए। किसान नेता प्रदीप शर्मा ने मांग की कि राज्य सरकार द्वारा ओटीएस योजना चलाई जा रही है । किसानों के ट्यूबवैल के बिल माफ किये जाएं। इस पर अधिशासी अभियंता आलोक गुप्ता ने कहा अभी कोई आदेश नहीं आया है । मुकेश शर्मा ने कहा किसानों को बिजली 12,घंटे दी जाये। सोमवीर यादव ने कहा किसानों को रात का चौकीदार बना दिया है । किसान दिवस में किसान नेता श्याम सिंह चाहर, लक्ष्मी नारायण बघेल ,रामगोपाल शर्मा ,कालु यादव, करतार सिंह चाहर, सोमपाल चाहर, सोमवीर यादव आदि उपस्थित थे।