—-नगर आयुक्त ने पर्यवेक्षण के लिए 18 अधिकारी किये नामित
—-जलभराव होने पर संबंधिकारी पर होगी कार्रवाई
आगरा। जलभराव की समस्या को देखते हुए बरसात से पूर्व नालों की तलीझाड़ सफाई के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से तीस जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बड़े नालों के सफाई कार्य के पर्यवेक्षण के लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने 18 अधिकारियों को नामित कर दिया है। अगर किसी स्थान पर सफाई कार्य में गड़बड़ी पाई गई तो पर्यवेक्षण अधिकारी पर कार्यवाही तय है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि नगरीय सीमा में स्थित 410 छोटे बड़े नालों की सफाई के लिए नगर निगम के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक पन्द्रह बड़े नालों की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। तीस जून तक सभी नालों की सफाई का लक्ष्य रखा गया है। दर्जनों की संख्या में मशीनें और सफाई कर्मी नाला सफाई के काम में लगे हुए हैं। सफाई कार्य के पर्यवेक्षण हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 55 नाला पीलाखार के नाले की सफाई का उत्तरदायित्व सी0एस0एफ0आई0 रामजीभइया जबकि अभियंता सिविल अमित सोनार को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। टीबीडीसी से धोबी अड्डा कंसखाार होतु हुए मंटोला महावीर सिनेमा से बिजली घर अमर सिंह गेट तक की जिम्मेदारी एम पी सिंह और आशुतोष वर्मा को दी गई है जबकि पर्यवेक्षण अधिकारीकर निर्धारण अधिकारी विजय कुमार होंगे। नाला काजी पाड़ा के सफाई कार्य के लिए एस एफ आई आशुतोष वर्मा और पर्यवेक्षण अधिकारी लेखाधिकारी विपिन कुमार होंगे। नाला भैंरों जमुना किनारा से चंद्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी तक की जिम्मेदारी सी एस एफ आई राजवीर सिंह को सौंपी गई है जबकि पर्यवेक्षण सहायक अभियंता सोमेश कुमार करेंगे। नाला छत्ता डिस्पेंसरी के लिए सी एस एफ आई राजवीर सिंह उत्तरादायी होंगे जबकि अवर अभियंता पूनम यादव पर्यवेक्षण अधिकारी नामित की गई हैं। नाला सदरवन वासन फैक्ट्री से बोदला चौराहा तक की जिम्मेदारी सी एस एफ आई राजीव बालियान को दी गई है जबकि सहायक अभियंता विद्युत इसका पर्यवेक्षण करेंगे। बोदला चौराहे से गोपाल पुरा स्थित नाले की सफाई का उत्तरदायित्व एस एफ आई जितेंद्र गौतम जबकि पर्यवेक्षण का कार्य पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण देखेंगे।
सिंधी कालोनी अशोक नगर से गोकुल पुरा एम जी रोड से नालबंद तक नाले की सफाई का कार्य एस एफ आई इंद्रपाल सिंह जबकि सहायक अभियंता पवन कुमार को पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किया गया है। खतैना बल्देवगंज से रेलवे टैªक तक नाले की सफाई का कार्य एस एफ आई संजीव उपाध्याय देखेंगे और पर्यवेक्षण मुख्य अभियंता विद्युत अजय कुमार राम करेंगे। अजित नगर गेट से एफ सी आई रेलवे लाइन तक का उत्तरदायित्व सी एस एफ आई मुनेश कुमार को सौंपा गया है जबकि इसके पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता सिविल बी एल गुप्ता को दी गई है। साकेत चौराहे से कोठी मीना बाजार होते हुए रेलवे ट्रैक तक नाले की की सफाई का काम एस एफ आई संजीव उपाध्याय कराऐंगे जबकि पर्यवेक्षण कर निर्धारण अधिकारी सीपी सिंह करेंगे। सिंधी कालोनी अशोक नगर नाले की सफाई कार्य के लिए एस एफ आई इंद्रपाल सिंह को जिम्म्ेदारी दी गई है तो वहीं इसका पर्यवेक्षण अवर अभियंता आफरीन के द्वारा किया जाएगा। शास्त्रीपुरम टी प्वाइंट से लखनपुरा स्थित नाले की सफाई कराने का दायित्व सी एस एफ आई मनोज पाल और पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सहायक नगर आयुक्त को दी गई है। नाला ताजगंज पूर्वी गेट अहमद बुखारी के सफाई कार्य का दायित्व एस एफ आई योगेंद्र कुशवाह और पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी कर अधीक्षक गजेंद्र सिंह को सौंपी गई है। नाला पीएसी से विद्यानगर नगर निगम सीमा तक नाले की सफाई का काम एस एफ आई मलखान सिंह देखेंगे जबकि इसका पर्यवेक्षण सहायक अभियंता दीपांकर के द्वारा किया जाएगा। नाला नाहर गंज कोलिहाई के लिए एस एफ आई योगेंद्र कुशवाह और पर्यवेक्षण के लिए अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नाला शाही कैनाल नगला धनी के लिए सफाई कार्य का दायित्व एस एफ आई रचना गुप्ता और पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी उप नगर आयुक्त सरिता सिंह को दी गई है। अब्बूलाला दरगाह से श्रीजी गेस्टहाउस तक नाले की सफाई का काम एस एफ आई रोहित सिंह और पर्यवेक्षण का कार्य पशु कल्याण अधिकारी डा0 अजय सिंह द्वारा देखा जाएगा।
—- जलभराव होने पर होगी कार्यवाही—-
सहायक नगर आयुक्त के अनुसार बरसात के दौरान अगर किसी भी स्थान पर सफाई कार्य में कमी के चलते नाला ओवर फ्लो होने या जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो उसके लिए दोंनों ही संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

कालोनी में लगाये बैरियर नगर निगम ने हटवाये
आगरा। असामाजिक तत्वों और चोरी आदि की घटनाओं से परेशान लोगों ने कालोनी में बैरियर लगाकर रास्ता बंद कर दिया। आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत के उपरांत कार्रवाई कर नगर निगम प्रवर्तन दल ने बैरियरों को हटवा दिया।विवेकानंदपुरम पश्चिमपुरी के रहने वाले श्याम तिवारी ने आई जी आर एस पोर्टल पर शिकायत की थी कि कालोनी के ही लोगों ने आम रास्ते पर दो -दो जगह पर बैरियर लगा दिये हैं। इससे आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर दोनों बैरियर को हटवा दिया। हालांकि कालोनी के लोगों ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि कालोनी में असमाजिक तत्वों के आने के कारण चोरी आदि की वारदातें बढ़ रही हैं। इसलिए उन्होंने बाहरी लोगों को रोकने के लिए इस प्रकार के बैरियर लगाये हैं।
