रेलवे और नगर निगम के अधिकारियों ने किया मौके का निरीक्षण, रेल पटरियों के नीचे से नाले की सफाई पर असमंजस
आगरा। शहर के सिटी रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहे प्राचीन नाले की सफाई में रेलवे लाइन सबसे बड़ी बाधा बन गई है। नगर निगम, रेलवे प्रशासन और बवाक की टीम ने संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सफाई के अभाव में नाले की एक डक्ट पूरी तरह से बंद हो चुकी है।
रेलवे प्रशासन ने नगर निगम को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि पटरियों के नीचे से गुजर रहे नाले की सफाई कराई जाए, ताकि जलभराव और गंदगी की समस्या दूर हो सके। इस संबंध में नगर निगम के अवर अभियंता ललित कुमार ने जानकारी दी कि रेलवे लाइन के नीचे से नाले की सफाई की जिम्मेदारी रेलवे विभाग को ही उठानी होगी। वहीं, रेलवे लाइन के बाहर अन्य हिस्सों में नाले की सफाई नगर निगम द्वारा कराई जाएगी।
यह भूमिगत नाला अंततः महावीर नाले में जाकर गिरता है और बरसात के समय जलजमाव की बड़ी वजह बनता है। निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता ललित कुमार ने रेलवे अधिकारियों को सलाह दी कि रेलवे लाइन के नीचे से नाले की सफाई कराने के लिए रेलवे विभाग स्वयं कार्ययोजना तैयार करे, ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकल सके। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से नाले की सफाई न होने के कारण गंदगी और दुर्गंध की समस्या बढ़ गई है। बरसात के समय स्थिति और भी विकट हो जाती है। अब उम्मीद है कि दोनों विभाग आपसी सहमति से जल्द सफाई का काम शुरू करेंगे।