आगरा, 23 मई। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित सदस्यों एवं मेयर तथा अध्यक्षों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 26 और 27 मई को होगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव अमृत अभिजात द्वारा आदेश जारी किया गया है। इन्हें शपथ जिलाधिकारी अथवा उपजिलाधिकारी द्वारा दिलायी जाएगी। ज्ञातव्य है कि स्थानीय निकायों के चुनाव हाल ही में हुए हैं। लेकिन शपथ ग्रहण के संबंध में शासन स्तर से निर्देश जारी नहीं हुए थे। इसलिए शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था। अब शासन द्वारा निर्देश जारी हो गये हैं। इसलिए इन दोनों तिथियों में हर हाल में शपथ ग्रहण हो जाएगा। इसके बाद से ही नवनिर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों का कार्यकाल प्रारंभ हो जाएगा।