आगरा , 11 जनवरी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में महासफ़ाई एवं प्लास्टिक उन्मूलन महाभियान चलाया जा रहा है। हरीपर्वत जोन में वॉर्ड 95 बाग फरजाना सूर्य नगर कालोनी में पार्षद शरद चौहान, एसएफआई राघवेंद्र सिंह ने नागरिकों के साथ श्रमदान किया। वेस्ट टू वंडर पार्क में स्वच्छता की शपथ की गई और मौके पर वार्ड का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में वार्ड 86 पार्षद ऋषभ गुप्ता, एसएफआई नूपुर सिंह अध्यक्षता एवं स्वच्छ भारत मिशन से केके पाण्डे,सलाहकार सरदार बलजीत सिंह के नेतृत्व में आज मोती लाल मार्केट को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु सभी दुकानों,रेहडी ठेले पर डस्टबिन सुनिश्चित करने,खुले में कटे हुआ फल न बेचने,मार्केट में कपड़े जूट के थैलों का प्रयोग करने हेतु अभियान चलाया गया । खुले में गंदगी फैलाने वालों को चेतावनी दी गई और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
मौके पर प्रोजेक्ट इंचार्ज देवराज सिंह ,जोन इंचार्ज सोमनाथ,सीनियर सुपरवाइजर,सुपरवाइजर,मोबलाइजर संवेदना डेवलेपमेंट सोसायटी की टीम उपस्थित रहे।