तम्बाकू उत्पादों का उपयोग व धूम्रपान का सेवन न करने की दिलाई गई शपथ

Press Release उत्तर प्रदेश

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर गोष्ठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गोष्ठी में तम्बाकू से होने वाले हानियों एवं दुष्प्रभावों के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी, तम्बाकू छोड़नें के लिए किया गया प्रेरित।

आगरा.31.05.2025/आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डा० अमित रावत, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा के निर्देशन में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर डा० सुखेश गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी आगरा की उपस्थित में डा० सुरेन्द्र मोहन प्रजापति, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय तम्बाकू निंयत्रण कार्यक्रम) आगरा द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों, शिक्षकों, एन०जी०ओ० व जनमानस को तम्बाकू व धूमपान के सेवन से होने वाली हॉनियों व दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुये तम्बाकू उत्पादों का उपयोग व धूमपान का सेवन न करने, अपने परिजनों, मित्रों, परिचितों में जागरूकता की शपथ दिलवाया गया तथा हस्ताक्षर अभियान भी कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा के परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के उपरान्त कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा के सभागार में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोष्ठी में डा० नन्दन सिंह, डा० अंशुल पारीक उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा, श्री राजेश कुमार गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी आगरा सहित श्री अनिल सत्संगी, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी आगरा द्वारा तम्बाकू से होने वाले हानियों एवं दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और तम्बाकू छोड़नें के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी में डा० सुरेन्द्र मोहन प्रजापति, नोडल अधिकारी, डा० धर्मेश श्रीवास्तव, अरबन प्रभारी/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० विजया अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी (आई०डी०एस०पी०), श्री नीरज कुमार सहायक मलेरिया अधिकारी, श्री पंकज जैसवाल उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, श्री भूरी सिंह, ए०आर०ओ०, श्रीमती पूजा कुलश्रेष्ठ, एन०टी०सी०पी० काउन्सलर, श्री दिलीप कुमार वर्मा, श्री भूपेन्द्र सिंह आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

गोष्ठी के अन्त में डा० सुरेन्द्र मोहन प्रजापति उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम आगरा द्वारा गोष्ठी में सभी उपस्थित अतिथियों/अधिकारियों/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया साथ ही अनुरोध किया गया कि आस पास व सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को भी तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियों की जानकारी दे, ताकि हमारा समाज/पर्यावरण तम्बाकू मुक्त हो सके।
गोष्ठी में प्राईवेट चिकित्सक, शिक्षकों, व कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं एन०जी०ओ० प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *