आगरा, 25 जनवरी। 15वें मतदाता दिवस के अवसर पर आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को मतदान की शपथ दिलायी गयी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने खेल के मैदान में सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को यह शपथ दिलायी। इस अवसर पर हरदीप सिंह हीरा पावरलिफ्टिंग व जिम के कोच, योगेश कुमार फुटबाल कोच, रघुनाथ यादव ताईक्वांडो प्रशिक्षक, हिमांशु मित्तल शूटिंग, खलील अहमद हाकी कोच, पुष्पेंद्र सिंह कुश्ती कोच, हेमंत भारद्वाज कोच वालीबाल, श्रीमती सुमन तलवारबाजी प्रशिक्षक, कल्पना चौधरी एथलेटिक्स कोच , शशिप्रभा कबड्डी कोच, अनुज बैडमिंटन कोच, जावेद जिमनास्टिक कोच, प्रधान सहायक मुकेश अग्रवाल, पुष्पाल बाबू के अलावा सविता श्रीवास्तव स्पोर्ट्स आफीसर मौजूद रहीं।
