आगरा, 26 नवंबर। “संविधान को अंगीकार करने पर वह किताब से निकलकर जीवंत हो जाता है” के ध्येय वाक्य के साथ महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा छात्रों ने धूमधाम से संविधान दिवस मनाया प्रधानाचार्य डॉक्टर अतुल कुमार जैन ने बताया कि आज के समय में छात्रों को यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि हमारे देश की कार्यप्रणाली क्या है। व्यवस्थापिका न्यायपालिका तथा कार्यपालिका किस प्रकार कार्य करते हैं और इन सभी चीजों की जानकारी संविधान के प्रति जागरूक होकर ही प्राप्त की जा सकती है । इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु आज विद्यालय में संविधान दिवस जोश के साथ-साथ एक जागरूकता अभियान के रूप में मनाया गया इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन सार्जेंट हर्ष कुमार यादव तथा कॉरपोरल आयुष कुमार ने किया ।उपरोक्त कार्यक्रम में सार्जेंट अमित कैडेट सुहान उल रहमान ने संविधान के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र, प्रवक्ता मुकेश कुमार श्यामलाल, श्यामवीर सिंह, पंकज कश्यप तथा अजय पांडे ने संबोधित किया। कार्यक्रम में हिंदी प्रवक्ता सोमवीर सिंह यादव ने सभी कैडेट अध्यापक तथा छात्रों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी अधिकारी विकास मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।