भदोही। निपुण बनने की ओर अग्रसर न्याय पंचायत बरईपुर लगातार दो वर्षों से पूरे जनपद में डीघ ब्लॉक का अकेला न्याय पंचायत बरईपुर के सभी प्राथमिक विद्यालय शत प्रतिशत निपुण विद्यालय हुआ है।अब तीसरी बार के लिए भी तैयार है।
महानिदेशक बेसिक शिक्षा के आदेश के अनुपालन के क्रम में न्याय पंचायत बरईपुर की शिक्षक संकुल और नवाचारी शिक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय परसरामपुर के परिसर में आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता व मेजबानी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्र ने की। बैठक में शासन द्वारा निर्धारित एजेंडे पर चर्चा हुई तथा शिक्षकों ने शिक्षण की नवाचारी तकनीकों और शिक्षण अधिगम सामग्रियों का प्रदर्शन किया । सभी विद्यालयों को जनवरी और फरवरी माह में निपुण बनाने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा रेडिनस प्रोग्राम प्रवाहपूर्ण पठन, रीमिडियल टीचिंग, उत्कृष्ट शिक्षण तकनीकों, प्रभावी शिक्षण योजना,द्वितीय सत्र परीक्षा की परीक्षा,तथा कक्षा- कक्ष रुपांतरण जैसे बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया ।
बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। बैठक में नोडल शिक्षक संकुल शेर सिंह के द्वारा शिक्षण संदर्शिका आधारित पाठ योजना एवम आकलन निपुण तैयारी, भाषा दक्षता में समझ के साथ पठन पर एवं स्वतंत्र कार्य के पश्चात बच्चों से बातचीत के सुधार पर प्रस्तुतीकरण किया गया । जनवरी और फरवरी माह में निपुण असिसमेन्ट डायट द्वारा एवं द्वितीय सत्र परीक्षा के बारे में जानकारी दी गई। एवम रिमिडियल में शिखर कार्य पुस्तिका पर चर्चा की गई। न्याय पंचायत के अधिकाधिक संख्या में उपस्थित शिक्षकों द्वारा निपुण लक्ष्य हासिल करने की प्रतिबद्धता जताई गई। बैठक का औपचारिक समापन निपुण शपथ, ‘राष्ट्रीय गीत’ और ‘जय शिक्षा’ के उद्घोष के साथ हुआ ।।बैठक में जे यस यादव, अशोक कुमार इन्द्रमणि यादव ,राजीव पाल,दया शंकर, धर्मेंद्र यादव, सिद्धार्थ यादव, सलोनी गुप्ता, श्रेया मौर्या, प्रियंका,सूर्यकांत गौतम,कंचनलता,पुष्पा देवी, रामबहादुर ,अमृतलाल,,सरिता यादव,शशिभूषण आदि शिक्षक उपस्थित रहे।इसी प्रकार न्याय पंचायत कोइरौना में प्रदीप वर्मा नोडल शिक्षक संकुल के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।
