निपुण बनने की ओर अग्रसर न्याय पंचायत बरईपुर

Press Release उत्तर प्रदेश

भदोही, 19 नवंबर। महानिदेशक बेसिक शिक्षा के आदेश के अनुपालन के क्रम में न्याय पंचायत बरईपुर की शिक्षक संकुल और नवाचारी शिक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बिछियां के परिसर में आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता व मेजबानी खण्ड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव  ने की। बैठक में शासन द्वारा निर्धारित एजेंडे पर चर्चा हुई तथा शिक्षकों ने शिक्षण की नवाचारी तकनीकों और शिक्षण अधिगम सामग्रियों का प्रदर्शन किया । सभी विद्यालयों को आगामी माह में निपुण बनाने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा रेडिनस प्रोग्राम प्रवाहपूर्ण पठन, रीमिडियल टीचिंग, उत्कृष्ट शिक्षण तकनीकों, प्रभावी शिक्षण योजना,NAT-NAS की परीक्षा,तथा कक्षा- कक्ष रुपांतरण जैसे बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया ।
बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। बैठक में नोडल शिक्षक संकुल शेर सिंह के द्वारा शिक्षण संदर्शिका आधारित पाठ योजना एवम आकलन निपुण तालिका ट्रैकर एवम ग्रो फ्रेम वर्क का उपयोग, गतिविधि योजना, भाषा दक्षता में सुधार का प्रस्तुतीकरण किया गया । आगामी माह में नैट एवम नैस परीक्षा के बारे में जानकारी दी गई।मंजू यादव एवम प्रियंका द्वारा भाषा मे ब्लेडिंग और शब्द पठन छात्र उपस्थिति पर डेमो रोल प्ले प्रस्तुत किया गया।श्रेया मौर्या सलोनी गुप्ता द्वारा गणित में टेन फ्रेम और घटाव पर शिक्षण योजना आधारित डेमो प्रस्तुत किया गया। संकुल अजय मिश्र ने निपुण भारत मानिटरिंग सेंटर , निपुण लक्ष्य ऐप, निपुण संवाद आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। शिक्षक संकुल सूर्यकांत गौतम ने 5 पॉइंट टूल किट पर प्रकाश डाला बारह डिजिटल रजिस्टर, दीक्षा व टेबलेट का शिक्षण कार्य मे प्रयोग एवम प्रिन्ट चार्ट आदि का डेमो दिया । न्याय पंचायत के अधिकाधिक संख्या में उपस्थित शिक्षकों द्वारा निपुण लक्ष्य हासिल करने की प्रतिबद्धता जताई गई। बैठक का औपचारिक समापन निपुण शपथ, ‘राष्ट्रीय गीत’ और ‘जय शिक्षा’ के उद्घोष के साथ हुआ ।।बैठक में सुखेश रावत, प्रकाश चन्द तिवारी,अनिल कुमार, अशोक कुमार इन्द्रमणि यादव , प्रेमचंद यादव, राजीव पाल, योगेश तिवारी, राजबहादुर,कंचनलता,धीरेंद्र पाण्डेय,विनोद पाल, लालचंद यादव ,रामबहादुर ,अमृतलाल, अनूप त्रिपाठी, राम कुमार दुबे, संतोष गुप्ता ,महेन्द्र कुमार,सरिता यादव,पप्पू भारद्वाज, चंद्रकांत गौत्तम, धर्मवीर प्रवेश, अमरजीत,सुभाष, पुष्पा,नीरज त्रिपाठी, शिवशंकर,आरती आलोक, गिरजाशंकर, कुंती देवी, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *