आगरा 2 जनवरी। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्नमूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद आगरा की टीबी यूनिट आगरा ईस्ट, आगरा सैंट्रल एवं लोहा मंडी में उपचारित कुल 75 टीबी के मरीजों को मुस्कान परिवार की ओर से श्रीमती रश्मि मगन जी और उनकी टीम के द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नि:क्षय मित्र बनकर जनवरी माह में 75 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया, और उनको आज एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा के गोविंद भोजनालय परिसर आगरा में जिला क्षय रोग अधिकारी डा सुखेश गुप्ता की अध्यक्षता में पोषण पोटली का वितरण किया गया।
पोषण पोटली में सोयाबीन, दालें, चने, रमांस की दाल, दलिया, सत्तू, मूंगफली, प्रोटीन पाउडर, हल्दी पाउडर आदि सामान उपलब्ध रहता है।इनके सेवन करने से टीबी मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, और मरीजों को दवाइयों को नियमित रूप से सेवन करने और उनको सहन करने की शक्ति प्राप्त होती रहती है।