आगरा, 31 जुलाई।जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेन्स विभागो की समीक्षा की बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप बच्चो और गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों के पोषण स्तर में सुधार लाने के साथ ही परस्पर निगरानी की जाये और समय से पुष्टाहार का वितरण व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या करायी जाये । महिलाओं, बच्चों व किशोरियों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता के लिए जागरूक करें। कुपोषित मैम एवं सैम बच्चों का चिन्हाकन करके नियमित सुविधा उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य में सुधार लाने के साथ ही ई-कवच पोर्टल में फीड भी कराया जाय ताकि उन बच्चों की परस्पर निगरानी किया जा सके। चिन्हित सैम एवं मैम बच्चों को प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को केला खिलाये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं बैठक में उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियो को दी गई सुविधाओं को शत प्रतिशत फीड करना सुनिश्चित करें। जिन ब्लॉको से पोषण ट्रैकर में फीडिंग का प्रतिशत कम है उनको स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। उन्होनें कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जो कार्य किए जा रहे है उसकी चेकलिस्ट बनाकर उनके कार्यों की जांच करे और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ सप्ताह में एक बार बैठक अवश्य करे। बी०एच०एन०डी० दिवस की निगरानी करे साथ बी०एच०एन०डी० दिवस में उपयोग होने वाले उपकरणों की उपलब्धता की रिपोर्ट से अवगत कराए। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में सैम बच्चों को अवश्य बुलाया जाय हीमोग्लोबिन टेस्ट के हर हाल में कराया जाय, 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को आयरन सिरप वितरण करना सुनिश्चित करे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशाबहुये, महिलाओं को सही पोषण के लिए जागरूक करें ताकि उनका व उनके बच्चों का स्वास्थ्य सही रहे । आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री आपस में समन्वय बनाकर महिलाओं को जागरूक करके लाभन्वित करे और बेहतर स्वास्थ्य दे। उन्होने कहा की आधार के फीडिंग और सीडिंग के कार्य में तेजी लाई जाय। वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्माण अधीन 30 आं०बा० केन्द्रों का निर्माण कार्य अति शीघ्र पूर्ण कराये हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पोषण से सम्बंधित सभी बिन्दुओं में बिंदुवार समीक्षा की गयी और पिछले बैठक कार्यवाही की पुष्टि की गयी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त स्वताः रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व समस्त मुख्य सेविकायें आदि बैठक में उपस्थित रहे।