आगरा, 10 सितंबर। जनपदीय विद्यालय माध्यमिक हॉकी बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ आशाराम रतन लाल इंटर कॉलेज जरार के प्रधानाचार्य मेहंदी हसन व मैनेजर राजेंद्र सिंह एडवोकेट मंडलीय क्रीडा सचिव अनिल कुमार , वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक एन के बिंदु, जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अंडर-19 बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज आगरा ने एमडी जैन इंटर कॉलेज आगरा को 2-1 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया प्रतियोगिता मैं हॉकी इंडिया के अंपायर आयुष यादव व सचिन धनसेना ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संचालन हिमांशु शर्मा क्रीड़ा प्रभारी ने किया। इस अवसर पर प्रिंस सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, पुनीत पांडे, नीलम शर्मा व नीरोसिंह उपस्थित रहे।
