आगरा, 17 अगस्त। मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा की सूचनानुसार एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई 68वीं माध्यमिक विद्यालय आगरा जनपदीय अंडर 14,17 एवं 19 वर्ष बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक नगर निगम इ का द्वारा कराया गया।जिसका शुभारंभ कैप्टन जयवीर सिंह यादव द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
बालक- अंडर 19 वर्ष
फाइनल में -एम डी जैन इंटर कॉलेज,हरीपर्वत,ने राजकीय इं का,शाहगंज को 23-04 से हरा कर विजेता होने को गौरव हासिल किया। एम डी जैन के मुकुल ने 14 व प्रियांशु ने 06 बास्केट किए।
बालक- अंडर 17 वर्ष
फाइनल में -नगर निगम इंटर कॉलेज,ताजगंज ने एम डी जैन इं का, हरीपर्वत को 23-19 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। नगर निगम के शिव शर्मा ने 15 व सुशील ने 06 बास्केट किए।
बालक-अंडर 14 वर्ष
फाइनल में -नगर निगम इंटर कॉलेज,ताजगंज ने एम डी जैन इ का,हरिपर्वत को 19-04 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।नगर निगम के ध्रुव ने 15 व अभिषेक ने 04 बास्केट किए।प्रतियोगिता निर्णायकों में दीपक,कुलदीप यादव,पंकज कुमार, व संतोष यादव शामिल थे।पुरस्कार वितरण अशोक वर्मा प्रधानाचार्य नगर निगम इं का,ज़िला क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल व चौ हरपाल सिंह चाहर द्वारा किया गया। संचालन शिवम् शुक्ला व क्रीड़ा प्रभारी राहुल चौधरी ने किया।उपरोक्त अवसर पर शैलेंद्र पाण्डे,उमेश चंद्र,बृजेश,जूही जैन,आयुषी परिहार,सुर्जन सिंह, प्रदीप,प्रियांश,श्रीमती चारू सोलंकी,अवनीश मिश्रा आदि उपस्थित थे।