14 अगस्त, 2024 को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का होगा आयोजन, देश विभाजन में शहीद हुए लोगों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
आगरा.10.08.2024/ ज्ञातव्य है कि आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत प्रदेश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 2022 व 2023 का भव्यपूर्ण सफल क्रियान्वयन किया गया। प्रदेश के समस्त विभागों ने इन अभियानों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। विगत वर्षों में हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में समस्त आवासित घरों, सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों एवं समस्त शिक्षण संस्थानों पर क्रमशः लगभग 5 करोड़ एवं 4.5 करोड़ तिरंगा फहराते हुए कीर्तिमान स्थापित किया। इस वर्ष पुनः दिनांक 13- 15 अगस्त, 2024 को “हर घर तिरंगा अभियान” संचालित किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।जनपद में “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु विभिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,दिनांक 13 से 15 अगस्त तक आमजनमानस को अपने-अपने घरों, कार्यालयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों/औद्योगिक प्रतिष्ठानों/शैक्षणिक प्रतिष्ठानों/आँगनबाड़ी केन्द्रों/अस्पतालों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में एफ०एम०/रेडियो चैनल/स्थानीय केबिल नेटवर्क/प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया/टोल प्लाजा/बस स्टेशनों/मेट्रो स्टेशनों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जायेगा,समस्त सरकारी कार्यालय/शिक्षण संस्थानों पर खादी से निर्मित ध्वज का ही आरोहण किया जायेगा, जिसके लिए खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी से निर्मित ध्वजों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़ मैराथन, तिरंगा संगीत, तिरंगा प्रतिज्ञा आदि कार्यक्रमों आयोजन किया जाएगा।हर घर तिरंगा अभियान में विकास प्राधिकरण/औद्योगिक विकास प्राधिकरण, नगरीय निकाय आदि सभी संस्थान के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित होंगे। दिनांक 13 से 15 अगस्त के मध्य शहीद स्मारकों पर राष्ट्रधुन के साथ पुलिस/पी0ए0सी0 बैण्ड का वादन किया जायेगा। इस अवसर पर समस्त सरकारी भवनों पर तिरंगा लाइटिंग भी करायी जायेगी। नगर विकास विभाग एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं साइनेज भी लगवाये जाएंगे। समस्त सरकारी /गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।आमजन सेल्फी/रील्स/वीडियो झण्डे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति/झण्डागीत के साथ वीडियो ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान से जुड़ी वेबसाइट harghartiranga.com पर भी अपलोड कर सकेंगे।
विभाजन विभीषिका दिवस
जनपद में गत वर्ष की भाँति अपनी मातृभूमि के उन परिवारों को नमन करते हुए जिन्हें भारत के विभाजन के दौर में अपने परिवारजन के प्राण न्यौछावर करने पड़े ऐसे लोगों की स्मृति में दिनांक 14 अगस्त, 2024 को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जाएगा।
विभाजन विभीषिका दिवस पर विभाजन में विस्थापित परिवारों के सदस्यों को आमंत्रित किया जायेगा,एवं उनके साथ विभाजन त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट की मौन श्रद्धांजली दी जाएगी।विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा,जिसमें तत्कालीन घटनाक्रम के फोटो, अखबारों की कतरनें, साहित्य, राजकीय अभिलेख, विस्थापित परिवारों की संरक्षित सामग्री आदि का प्रदर्शन होगा तथा स्थानीय प्रकाशकों/पुस्तक विक्रेताओं के सहयोग से सन 1947 में ‘भारत-पाकिस्तान विभाजन विभीषिका से जुड़ी हुई पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।
‘भारत-पाकिस्तान विभाजन विभीषिका से जुड़ी हुई फिल्मों / डाक्यूमेंट्री का विद्यालयों/महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालय में एवं प्रदर्शनी स्थल पर प्रदर्शन किया जायेगा।सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों जैसे सिंधी काउसिंल आफ इंडिया,उत्तर प्रदेश सिंधी सभा, उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी, सनातनी पंजाबी महासभा आदि का सहयोग भी लिया जायेगा।