आगरा, 27 जनवरी।अखिल भारतीय अंतर विश्व विद्यालय प्रतियोगिता पेंचक सिलाट में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय आगरा ने मेडल की बरसात कर दी ।इस खेल में पहली बार इतने मेडल आगरा के अंबेडकर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने जीते हैं। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर मैं यह प्रतियोगिता हो रही है।
पदक जीतने वालों में
1.मोमिन हुसैन (कांस्य पदक )
छलेसर कैंपस,B.P.E.S 5th सेम
केटेगरी: 90-95kg
2.श्याम सुन्दर (रजक पदक)
छलेसर कैंपस B.P.Ed 1st सेमेस्टर रजक पदक
केटेगरी : under75 kg
3.दीक्षा शर्मा (कांस्य पदक )
छलेसर कैंपस,B.P.E.S 3rd सेमेस्टर
केटेगरी: 60kg
4.कुमकुम चौधरी (कांस्य पदक )
सेंट जॉन्स कॉलेज बीए 5th सेम
केटेगरी: under 55 kg
5. रिपुदमन सिंह(रजक पदक )
छलेसर कैंपस,B.P.Ed 3rd सेमेस्टर
कटेगरी:- under 60kg
6. प्रथम जैसवाल (कांस्य पद )
छलेसर कैंपस,B.P.Ed 1 सेमेस्टर
कटेगरी: Solo
7.प्रिया
B.D.K.M.V (कांस्य पदक )
केटेगरी : under 75
कोच ़डा. किरन कश्यप, वसीम खान, राहुल सिंह हैं। जीत पर अंबेडकर विवि के निदेशक डा. अखिलेश सक्सेना, डा, ख्वाजा निशात हुसैन, डा. उर्देव तोमर, डा. महेश फौजदार, डा. रवि शंकर ने विजेता टीम को बधाई दी है।