आगरा, 31 दिसंबर। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो संघ, आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार आज जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल आगरा के प्रांगण में 17 वीं क्योरुगी व 3 वीं पूमसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो प्रतियोगिता 2023 – 24 का शुभारंभ जिला ताइक्वांडो संघ, आगरा के अध्यक्ष व जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक विनोद बंसल द्वारा किया गया । तथा विशेष अतिथि स्वरूप केंद्रीय विद्यालय के पूर्व खेल प्रभारी लक्ष्मन सिंह ने भी इस मौके पर मौजूद रहकर खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया ।
आज सब जूनियर व कैडेट बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिताओं (क्योरुगी एवं पूमसे) को संपन्न कराया गया ।
उक्त प्रतियोगिता में संपूर्ण पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आगरा समेत अलीगढ़, इटावा, बागपत, फिरोजाबाद, मथुरा, मुरादाबाद आदि जिलों से लगभग 450 खिलाड़ियो ने विभिन्न भार वर्गों सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर बालक एवं बालिकाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया है ।
सचिव ने यह भी जानकारी दी की प्रतियोगिता को वर्ल्ड ताइक्वांडो के नियम व शर्तों के अनुसार संपन्न कराई जा रही है। पहले दिन आज सब जूनियर व कैडेट वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया गया है । उक्त प्रतियोगिता में चंद्रशेखर, परमेंद्र स्वरूप, मनोज सिंह, नरेश कुमार बघेल, सनी कुमार, केशव देव, अनिल, दीपक, शुभम, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार, संदीप कुमार, अंजू कुमारी, आरती शर्मा, प्रदीप त्यागी, सौम्य रंजन, मोहिनी कुशवाहा, बलवंत साहनी, सनी कुमार समेत कल 20 निर्णायकों ने अपनी एवं भूमिका अदा कर रहे हैं ।
सब जूनियर बालक वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता रहे -कृष्णकांत, काव्यांश, रुद्र प्रताप सिंह, अभय, रूद्र, गंतव्य, निश्चल, शिवा, सात्विक, कुलश्रेष्ठ, प्रिंस, मयंक कुमार रहे ।
रजत पदक विजेता रहे -संस्कार, पराग, रितेश, दक्ष, अंशुमन व धुरुव चौधरी रहे ।
कांस्य से पदक विजेता रहे -रियांश, स्वदीप, अर्पित, अंश प्रताप व अनंत कुमार रहे ।
सब जूनियर बालिका वर्ग में विजेता रहे
स्वर्ण पदक: श्रयल मैरी अन्थोन, प्रज्ञा सिंह, मानस्वी चतुर्वेदी, नव्या सिंह, वैष्णवी यादव, अविका कौशिक, रितिका कुमारी, वैष्णवी, आर्या गुप्ता, अनाया गुप्ता रहे ।
रजत पदक विजेता रहे -कीर्ति, अंकिता सिंह, स्वेच्छा सक्सेना, जानवी व मीनाक्षी रहे ।
कांस्य पदक विजेता रहे -रक्षिता, अंशिका व अदिति यादव रहे ।
वही पूमसे बालको एवम बालिकाओं में पदक विजेता रहे :-
सब जूनियर एकल बालक वर्ग में मयंक स्वर्ण पदक व शिवा रजत पदक रहे ।
सब जूनियर एकल बालिका वर्ग में ज्योतिका स्वर्ण पदक आहना रजत पदक व रिद्धिमा चाहर कांस्य पदक रहे ।