ग्राम चौपाल की प्रथम वर्षगांठ पर जनप्रतिनिधियों ने दी जानकारी

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

विकास भवन प्रांगण में विकास प्रदर्शनी तथा मेले का हुआ आयोजन, स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की लगाई गई स्टॉल

आगरा.30 दिसंबर। ग्राम चौपाल (गॉव की समस्या, गाँव में समाधान) की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर जनपद के जनप्रतिनिधियों ने विकास भवन में प्रेस वार्ता कर अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की जानकारी दी तथा ग्राम चौपाल से स्थानीय स्तर पर शिकायतों के समाधान में कृत कार्यवाही से अवगत कराया।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि दिनांक 23.12.2022 से ग्राम चौपाल के आयोजन का निर्णय लिया गया, ग्राम चौपाल, विकास खण्ड के अन्तर्गत किन्ही 02 ग्राम पंचायतों पर प्रत्येक शुकवार को “ग्राम चौपाल” का आयोजन किया जाता है। जिसमें जन मानस की शिकायतों /समस्याओं का निराकरण मौके पर निराकरण किय जाने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया जाता है, जिसका माह वार रोस्टर जारी करते हुय प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित किया जाता है।रोस्टर की प्रति जनपद के समस्त मा० मंत्री / सांसद /विधायक / एम०एल०सी० / अध्यक्ष जिला पंचायत आदि को प्रेषित की जाती है। प्रेस वार्ता में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में शिकायतों के निवारण हेतु सरकार का जनहित में एक बहुत सफल प्रयास रहा है जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास की भावना पैदा हुई है और उनकी स्थानीय स्तर की शिकायतें स्थानीय स्तर पर ही सुलझाने में मदद मिली है, कार्यक्रम की लोकप्रियता का प्रभाव है कि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ग्राम चौपाल आयोजन का लाभ लिया है, प्रदेश में अब तक लगभग 03 लाख शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।जनपद में दिनांक 06.01.2023 से 29.12.2023 तक कुल संपन्न चौपालों की संख्या 1410 रही, चौपालों में उपस्थित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों की संख्या 3138, उपस्थित ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की संख्या 5383 तथा ग्राम चौपाल में उपस्थित ग्रामवासियों की की संख्या 67938 रही, इन आयोजित चौपालों में 6105 प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही कर 6011 शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। जनपद में ग्राम चौपाल की प्रथम वर्षगांठ पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक, तहसील, जनपद स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, विशेष चौपालों का आयोजन किया गया, तथा क्षेत्र प्रमुख व ग्रामप्रधानों को सम्मानित करने के कार्यक्रम संपन्न हुए।
इस अवसर पर विकास भवन प्रांगण में विकास मेले का आयोजन किया गया, मेले का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मा. जनप्रतिनिधिगण द्वारा किया गया, कंपोजिट स्कूल राजनगर तथा कंपोजित स्कूल डायट परिसर के बच्चों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत की जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुति 5दी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फतेहपुर सीकरी तथा खंदौली के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगाए गए थे जिनका जनप्रतिनिधियो द्वारा निरीक्षण किया।
इस अवसर पर  विधायक एत्मादपुर डॉ. धर्मपाल सिंह ,  विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह , विधायक फतेहाबाद  छोटेलाल वर्मा जी , जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, डीसी मनरेगा  रामायण सिंह यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *