कड़ाके की ठंड में चोरों का आतंक

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 30 दिसंबर। शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, और इस गलन भरी सर्दी का फायदा चोर- बदमाश उठा रहे हैं। आगरा पुलिस के अधिकारी जहां गुडवर्क कर अपनी पीठ थपथपाती हुए दिखाई देते हैं, वहीं जब ताबड़तोड़ चोरी की घटनाएं होती हैं तो इसको लेकर पुलिस अधिकारी बगलें झांकने लगते हैं। शुक्रवार की रात को थाना ताजगंज क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह दो चोरी की वारदातें हो गई। जिसके बाद थाना ताजगंज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

शातिर बदमाशों द्वारा रात मे पहली घटना चोरी को दिया अंजाम
थाना ताजगंज क्षेत्र में बदमाशों ने शुक्रवार की रात को दो बड़ी वारदातो को अंजाम दिया है। चोरों ने एक ही रात में दो जगह चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। शातिर बदमाशों में एक तरफ नवादा बाजार में दर्जन और दुकानों के ताले चटका कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है वहीं धिआई मंडी में भी शातिर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर रफू चक्कर हो गए। पीड़ित आशीष ने बताया कि जब वह दुकान में पहुंचा तो दुकान के बाहर और अंदर ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। जब पूरी दुकान की जांच की तो उसमें लाखों रुपये के सामान एवं रूपये गायब थे। जिसके बाद मैंने 112 पर डायल कर दी। लगभग 15 मिनट में 112 से पुलिस कर्मी आए। उन्होंने मेरे सामने ही थाने पर कई बार फोन किया, लेकिन थाना ताजगंज पुलिस लगभग एक घंटे में घटनास्थल पर पहुंची। वहां पुलिस की लेट लतीफी से आहत दिखाई दिए।

चोरी की दूसरी घटना
वहीं नवादा बाजार में भी चोरों ने कई दुकानों के ताले चटका कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया है। सतीश और घटना को अंजाम देकर सीसीटीवी फुटेज (डीवीआर)भी ले उड़े। थाना ताजगंज क्षेत्र में एक ही रात में दो जगह बड़ी चोरी की घटनाओं से पुलिस में हड़कंप बचा हुआ है।

पुलिस ने चोरी की घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित की
बता दें कि थाना ताजगंज क्षेत्र में एक ही रात में दो जगह चोरी की बड़ी वारदातों के बाद सहायक पुलिस आयुक्त सदर पीयूष कांत राय का कहना है कि जानकारी आई है कि थाना कासगंज क्षेत्र में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है, इसके साथ ही सर्विलांस टीएम का सहयोग लिया जा रहा है। इस घटना की जांच के लिए जांच में जुटी है और इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *